view all

मिजोरम चुनाव: EC ने BJP की नामांकन की तारीख बढ़ाने की मांग खारिज की

बीजेपी ने मिजोरम में अब तक 40 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है

FP Staff

चुनाव आयोग ने बीजेपी की उस अनुरोध को मानने से इंकार कर दिया है जिसमें उन्होंने मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की बात कही थी.

बीजेपी ने मिजोरम में अब तक 40 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में सबसे अधिक 6 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने दो महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने एक मात्र महिला वी चांगूथ को मैदान में उतारा है.

मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं. बची चार सीटों - हछेक, पश्चिमी आइजोल III,आइजोल दक्षिण I और पलक के उम्मीदवारों की लिस्ट प्रदेश बीजेपी चुनाव के अध्यक्ष जे.वी हलुना ने पार्टी प्रमुख को दी है. जैसे ही इस पर सहमति बन जाएगी, बचे चार सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी.

उधर मिजोरम चुनाव से पहले विधानसभा स्पीकर हिफेई ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया. सोमवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा के साथ ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.मिजोरम विधानसभा चुनाव 28 नवंबर को होने जा रही हैं.