view all

चुनाव आयोग का अलर्ट, कभी भी हो सकता है तारीखों का एलान

चुनाव आयोग ने एक लाख पारामिलिट्री के जवानों की तैनाती की मांग रखी है

FP Staff

चुनाव आयोग जल्दी ही यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की घोषणा कर सकता है. चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए केंद्र से 1 लाख पारामिलिट्री के जवानों को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है.

इस संकेत से साफ हो गया है कि चुनाव आयोग जल्दी ही चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. यूपी में चुनावी सरगर्मी पहले से ही तेज है. चुनाव आयोग के इस संकेत के बाद हलचल तेज होने की संभावना है.

चुनाव आयोग ने गृहमंत्रालय से चुनाव के दौरान पारामिलिट्री की एक हजार कंपनी की मांग की है. दो महीने के दौरान होने वाले चुनाव में एक हजार कंपनी यानी एक लाख जवानों की जरूरत बताई गई है.

चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए पारामिलिट्री के जवानों के साथ राज्य पुलिसबल को भी लगाया जाएगा.

आपको बता दें कि यूपी के साथ पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं. ऐसे संकेत हैं कि चुनाव आयोग 28 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच चुनाव के तारीखों का एलान कभी भी कर सकता है.