view all

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग दर्ज करवाएगा एफआईआर

चुनाव आयोग ने कहा- आम आदमी पार्टी लगातार आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल है

IANS

चुनाव आयोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगा. आयोग ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को, आयोग को निशाना बनाने को लेकर, कड़ी फटकार लगाई. आयोग ने कहा कि अगर वह चुनाव से पहले रिश्वखोरी को बढ़ावा देने वाले बयान जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल को कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र के जरिए कहा कि आयोग के खिलाफ उनकी टिप्पणियां 'निराधार' और 'अत्यधिक अपमानजनक' हैं.


आयोग ने केजरीवाल को बेबुनियाद आरोप लगाने के स्थान पर भ्रष्ट आचरण का सबूत पेश करने को कहा.

निर्वाचन आयोग ने रिश्वतखोरी के लिए उकसाने को लेकर 20 जनवरी को केजरीवाल की निंदा की थी. आयोग ने फिर दोहराया कि अगर आम आदमी पार्टी नेता ऐसी टिप्पणियां जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आयोग ने कहा 'निर्वाचन आयोग के परामर्श को सही भावना से लेने की जगह आम आदमी पार्टी लगातार आपत्तिजनक गतिविधि में शामिल हैं'.

केजरीवाल ने आयोग के इस रुख पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि हम इस मामले से कानूनी तौर पर निपटेंगे.