view all

DUSU चुनाव: AISA के साथ गठबंधन वैचारिक नहीं, सकारात्मक परिवर्तन के लिए आए साथ- CYSS

आप दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा 'CYSS और AISA का एक संयुक्त पैनल होगा और डीयू के छात्रों के लिए यह एक अच्छा विकल्प होगा.'

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शनिवार शाम को डूसू चुनाव की घोषणा की. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के लिए 12 सितंबर 2018 को चुनाव होंगे. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा भी तेज कर दी है.

आम आदमी पार्टी की छात्रा इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने बुधवार को घोषणा की कि वह आगामी DUSU चुनाव में CPI(ML) की छात्र इकाई (AISA) के साथ लड़ेगी.


आप दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा 'CYSS और AISA का एक संयुक्त पैनल होगा और डीयू के छात्रों के लिए यह एक अच्छा विकल्प होगा.'

पार्टी सूत्र ने न्यूज़18 से कहा कि गठबंधन महत्वपूर्ण होगा. AISA के पास पहले से ही चुनाव लड़ने का अनुभव है. जबकि आप डीयू के छात्रों के लिए प्रमुख परियोजनाओं को लागू करने के लिए दिल्ली में अपनी सरकार का उपयोग कर सकती है.

न्यूज़18 से एक सूत्र से बातचीत में कहा कि यह एक वैचारिक गठबंधन नहीं है, लेकिन इस गठबंधन का उद्देश्य कैंपस के भीतर एक विशेष परिवर्तन लाना है.

आप की छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव की तैयारियां को अंजाम देने के लिए छात्र इकाई के पदाधिकरियों की टीम गठित की थी. CYSS ने इस बार AISA के साथ मिलकर DUSU चुनाव लड़ने की पहल की थी.