view all

विभिन्न अनुरोधों के बाद विधानसभा बहिष्कार का फैसला वापस लिया : DMK

द्रमुक ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा के बहिष्कार का अपना फैसला वापस ले रही है

Bhasha

द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि लोगों के विभिन्न तबकों और गठबंधन दलों के नेताओं के अनुरोध पर विधानसभा के मौजूदा सत्र के बहिष्कार का फैसला वापस लिया गया.

द्रमुक ने शनिवार को कहा था कि वह विधानसभा के बहिष्कार का अपना फैसला वापस ले रही है. स्टालिन ने पार्टी द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा कि DMK अध्यक्ष एम करूणानिधि के 95 वें जन्मदिन के मौके पर एक जून को तिरूवरूर में आयोजित एक जनसभा में गठबंधन दलों के नेताओं ने उन्हें विधानसभा की कार्यवाही मे शामिल होने का सुझाव दिया.


उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कई लोगों ने उनके मोबाइल फोन पर भी फोन किया और सदन की कार्यवाही में भाग लेने को कहा. लोगों ने कहा कि द्रमुक के सदन से बाहर होने की स्थिति में सरकार ऐसी योजनाओं का प्रस्ताव पारित कर सकती है जो जनविरोधी हों. द्रमुक ने स्टरलाइट मुद्दे पर 29 जून को विधानसभा के सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा की थी.