view all

गुरमेहर कौर ने दिल्ली महिला आयोग में की शिकायत

रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर खुलकर छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ आ गई थीं

FP Staff

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर मिल रही लगातार धमकियों की शिकायत दिल्ली महिला आयोग में की है.

रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर खुलकर छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ आ गई थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं.

यह विवाद तब और बढ़ गया जब गुरमेहर कौर ने प्लेकार्ड के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इन प्लेकार्ड्स कौर ने भारत-पाकिस्तान की सरकारों से आपसी विवाद को सुलझाने की अपील की थी. उन्होंने एक प्लेकार्ड पर लिखा था कि पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मेरे पिता को मारा है.

उनके इस संदेश की भूतपूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हूडा ने गुरमेहर कौर की आलोचना की. इसके बाद सोशल मीडिया पर गुरमेहर कौर को और अधिक ट्रोल किया जाने लगा.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कौर की शिकायत के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को रेप की धमकी देने वाले लड़कों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.