view all

कार्यकर्ताओं को BJP नेता की सलाह- वोटरों से बेझिझक झूठ बोलो

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं से झूठ बोलने से कभी न हिचके

FP Staff

कर्नाटक में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता को सरेआम वोटों के लिए झूठ बोलने की सलाह देते देखा गया. कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं से झूठ बोलने से कभी न हिचके. जनता का समर्थन हासिल करने के लिए झूठ बोलना पड़े तो वो भी बोलिए.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ईश्वरप्पा ने ये बात कर्नाटक के कोप्पल इलाके में चार दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुई कही. उन्होंने कहा कि हमे लोगों को बीजेपी द्वारा किए गए काम के बारे में बताना चाहिए. लोगों को बताना चाहिए कि हमने पिछड़ी जाती के लोगों के लिए क्या-क्या किया है. अगर आपको नहीं पता है तो आप झूठ या फिर कुछ और भी बोल सकते हैं.


इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पीएम मोदी की मजबूत छवि का भी फायदा उठा सकते हैं. आपको कहना चाहिए कि जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब पाकिस्तान ने कभी भी भारत पर हमला करने की कोशिश नहीं की. लेकिन जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, तब भारतीय जवानों पर पाकिस्तानी सेना ने हमला किया और हमारे जवानों की जान भी ली गई.