view all

राम मंदिर निर्माण में अब ज्यादा वक्त ना लगाया जाए, भगवान संविधान से ऊपर है: बीजेपी विधायक

यूपी के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'हमारे पास जहां एक तरफ महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, वहीं दूसरी तरफ महान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद भगवान राम को टेंट में रहना पड़ रहा है

FP Staff

राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर दुखी भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नाराजगी जताई है.

यूपी के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'हमारे पास जहां एक तरफ महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, वहीं दूसरी तरफ महान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद भगवान राम को टेंट में रहना पड़ रहा है. यह हमारे देश और हिंदू समाज के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को ऐसी स्थिति बनानी चाहिए कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनाया जाए.'


बीजेपी विधायक ने कहा, ' राम मंदिर के निर्माण में अब ज्यादा वक्त नहीं लगाना चाहिए. भगवान संविधान से ऊपर है. कोई देरी नहीं होनी चाहिए. राम मंदिर का नाम अपने नामित स्थान अयोध्या में ही किया जाना चाहिए.

बलिया के यह विधायक अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लेकर खबरों में रहे हैं. सितंबर में, सिंह और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर स्कूल के जिला निरीक्षक (डीआईओएस) को पकड़ लिया था.

इससे पहले मई में, विधायक ने यूपी मंत्री और सुहेल्देव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर अपने परिवार के सदस्यों को राजनीति में शामिल करके पैसे कमाने का आरोप लगाया था. यहां तक की सिंह ने मंत्री की तुलना 'वेश्या' से कर दी थी.