view all

लोकसभा में जीएसटी विधेयकों पर चर्चा

लोकसभा में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) सहित तीन अन्य जीएसटी विधेयकों को चर्चा के लिए पेश किया गया.

FP Staff

फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने बुधवार को लोकसभा में जीएसटी से जुड़े चार विधेयक पेश किया है.

इसके बाद विधेयकों पर चर्चा शुरू हुई. जेटली ने विधेयकों को पेश करते हुए कहा, 'इन चारों विधेयकों को एक साथ पेश किया जा रहा है, क्योंकि विधेयकों की विषयवस्तु एक जैसी ही है.'


उन्होंने कहा, 'अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के तहत संवैधानिक संशोधन से पहले केंद्र के पास कुछ करों को क्रियान्वित करने का अधिकार था. एकीकृत कर प्रणाली पर लंबे समय से चर्चा होती रही है, जिसके तहत राज्य और केंद्र सरकार संग्रहित कर को साझा करेंगे.'

बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) सहित तीन अन्य जीएसटी विधेयकों को चर्चा के लिए पेश किया गया.

केंद्रीय जीएसटी विधेयक 2017 कर वसूली, केंद्र सरकार द्वारा राज्य के भीतर सामानों, सेवाओं या दोनों पर कर संग्रह की व्यवस्था करेगा.

जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर (राज्यों को क्षतिपूर्ति) विधेयक भी पेश किया. इसके तहत जीएसटी लागू होने पर राज्यों के राजस्व घाटे पर मुआवजा दिया जाएगा.

इसके साथ ही केंद्रीय प्रशासित वस्तु एवं सेवा कर विधेयक 2017 भी पेश किया गया. इसमें केंद्र प्रशासित क्षेत्र में सामानों, सेवाओं या दोनों की आपूर्ति पर कर संग्रह का प्रावधान है.