view all

फडणवीस ने 36 हजार खाली पद भरने की अनुमति दी

इस साल की शुरूआत में विधासभा के बजट सत्र के दौरान फडणवीस ने घोषणा की थी कि अगले दो सालों में दो चरणों में कुल 72 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा

Bhasha

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के विभिन्न विभागों खासतौर से कृषि और ग्रामीण विकास विभागों में रिक्त 36 हजार पदों को भरने की बुधवार को अनुमति दे दी.

इस साल की शुरूआत में विधासभा के बजट सत्र के दौरान फडणवीस ने घोषणा की थी कि अगले दो सालों में दो चरणों में कुल 72 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इसी के तहत पहले चरण में 36 हजार रिक्त पदों को भरा जा रहा है.


इसमें बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी तंत्र को मजबूत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. बयान में बताया गया कि कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा.