view all

बीजेपी के इशारे पर कपिल मिश्रा कर रहे हैं अनशन: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के धरना-प्रदर्शन को बीजेपी द्वारा प्रायोजित बताया है

Bhasha

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी सरकार से निलंबित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर हमला बोला है. मनीष सिसोदिया ने कपिल मिश्रा के धरना-प्रदर्शन को बीजेपी प्रायोजित बताया है.


सिसोदिया कपिल मिश्रा के प्रदर्शन के विरोध में धरना देने गये आप विधायक संजीव झा को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेने पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ संजीव झा को पुलिस हिरासत में भेज दिया जाता है. वहीं बीजेपी प्रायोजित कपिल मिश्रा के अनशन को बनाए रखने के लिये पुलिस न सिर्फ उन्हें सुरक्षा बल्कि दूसरी सहूलियतें भी दे रही है.

कपिल मिश्रा आप के पांच नेताओं के विदेशी दौरों का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बीते चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

संजीव झा को अनशन करने की इजाजत नहीं दी

बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने कपिल मिश्रा से उनकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात का समय जानने की मांग को लेकर शनिवार से उनके घर के बाहर ही अनशन करने की घोषणा की थी. लेकिन पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें अनशन करने की इजाजत नहीं दी. पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया.

आप विधायक संजीव झा ने कपिल मिश्रा के भूख हड़ताल के खिलाफ अनशन की घोषणा की थी (फोटो: पीटीआई)

बाद में संजीव झा ने जंतर-मंतर से अपना अनशन जारी रखने की बात कही है.