view all

केशव मौर्य ने किया एसपी-बीएसपी गठजोड़ पर हमला

मौर्य ने कहा कि अखिलेश जो कभी अपने पिता (मुलायम सिंह) और चाचा (शिवपाल) के प्रति वफादार नहीं रहे, वह कभी भी 'बुआ' (मायावती) के प्रति भी वफादार नही रहेंगे

Bhasha

भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा में जीत के एक दिन बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी बीएसपी गठजोड़ पर हमला बोला.

पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा कि अखिलेश जो कभी अपने पिता (मुलायम सिंह) और चाचा (शिवपाल) के प्रति वफादार नहीं रहे, वह कभी भी 'बुआ' (मायावती) के प्रति भी वफादार नही रहेंगे.


उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी, नरेंद्र मोदी और योगी को रोकने के लिए जो एसपी बीएसपी गठबंधन बनाया गया था वह पूरी तरह से फेल हो गया है. बीजेपी ने 10 सीटों में से 9 सीटों पर विजय प्राप्त कर इतिहास बना दिया.

मौर्य ने कहा, 'हम कह सकते हैं कि 2014 में जो हमारी जीत हुई थी वह 2019 में भी दोहराई जाएगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.' उन्होंने कहा कि योगी सरकार पिछले 15 साल में एसपी बीएसपी द्वारा किए गए गुनाहों को साफ करने की कोशिश कर रही है.