view all

दिल्लीवासियों को जीटीबी अस्पताल में मिलेगा 80 फीसदी आरक्षण

पूर्व में दिल्लीवासियों को 40 फीसदी आरक्षण मिलता था. अब यब बढ़कर 80 फीसदी हो जाएगी

Bhasha

दिल्लीवासियों को सरकारी जीटीबी अस्पताल में उपचार कराने में प्राथमिकता दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार जीटीबी दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय राजधानी के मरीजों का आरक्षण दोगुना करेगी. पूर्व में दिल्लीवासियों को 40 फीसदी आरक्षण मिलता था. अब यब बढ़कर 80 फीसदी हो जाएगी.

बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ अस्पताल में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के एक नए प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की.प्रायोगिक तौर पर यह परियोजना 15 सितंबर से शुरू होगी.


अधिकारियों ने बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल में दिल्ली के निवासियों को प्राथमिकता देने वाले इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरुवार को मंजूरी दी गई.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.