view all

दिल्ली राजौरी गार्डन उपचुनाव: बीजेपी-अकाली के मनजिंदर सिंह जीते

'आप' के उम्मीदवार यहां तीसरे नंबर पर चल रहे हैं

Bhasha

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी-अकाली के मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चली गई है.

चुनावी नतीजों में आम आदमी पार्टी का सबसे बुरा हाल हुआ है. उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस फैसले के बाद पार्टी की हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा है कि जरनैल सिंह के सीट खाली जाने से नाराज जनता गु्स्से में थी. उसी का नतीजा है ये रिजल्ट.


कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहीं. पश्चिम दिल्ली की इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 1.6 लाख से अधिक है और नौ अप्रैल को करीब 47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

यह सीट इस साल के शुरू में आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी. जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था. राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आप, भाजपा..अकाली गठबंधन तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ.