view all

दिल्ली उप-चुनाव: राजौरी गार्डन सीट पर 47 फीसदी मतदान

आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से राजौरी गार्डन सीट से इस्तीफा दे दिया था

Bhasha

राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर रविवार को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 72 फीसदी मत पड़े थे और आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत हासिल हुआ था.


आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से राजौरी गार्डन सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह सीट रिक्त हुई.

ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का हुआ इस्तेमाल 

चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 166 मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया.

इस सीट से आप के हरजीत सिंह, कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला और भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के मनजिंदर सिंह सिरसा के बीच मुख्य लड़ाई है.