view all

मनोज तिवारी की आवाज में बीजेपी एमसीडी चुनाव प्रचार गीत हुआ लॉन्च

मनोज तिवारी ने इस गीत में अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है

Bhasha

गायक से नेता बने दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी के प्रचार गीत को अपनी आवाज दी है. यह गीत शुक्रवार को रिलीज किया गया.


मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी का प्रचार गीत रिलीज करते हुए बताया कि उन्होंने गुरुवार रात ईस्टर्न दिल्ली के एक स्टूडियो में यह गाना रिकार्ड किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार गीत, नारा और पोस्टर जारी किया गया है.

गीत में केजरीवाल सरकार पर साधा गया है निशाना

करीब चार मिनट के प्रचार गीत ‘भाजपा दिल में, भाजपा दिल्ली में’ में तिवारी ने अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. इसमें लोगों से ‘झूठे वादे’ करने और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कथित आरोपों का जिक्र किया गया है.

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के छोटे से हिस्से को भी शामिल किया गया है, जिसमें वह कहते हैं कि ‘मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है.’ पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी के प्रचार नारे ‘नए चेहरे, नई उर्जा, नई उड़ान..दिल्ली मांगे कमल निशान’ का बड़े तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.

बीजेपी ने 10 साल की शासन विरोधी लहर से बचने के लिए मौजूदा पाषर्दों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है.