view all

एमसीडी चुनाव: बीजेपी ने 'आप' के होर्डिंग-पोस्टर हटाने की मांग की

कुलजीत सिंह चहल ने कहा, आचार संहिता लगने के बाद जरूरी है कि प्रचार सामग्री हटा लिए जाएं

Bhasha

दिल्ली बीजेपी ने राज्य चुनाव आयुक्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सार्वजनिक जगहों से दिल्ली सरकार की प्रचार सामग्री हटाने की मांग की है. इस प्रचार सामग्री में होर्डिंग, पोस्टर और बैनर शामिल हैं.

बीजेपी के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने राज्य चुनाव आयुक्त, एस के. श्रीवास्तव को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लगने की वजह से यह जरूरी है कि राज्य सरकार के सभी प्रचार सामग्री को हटा लिया जाए.


चहल ने सरकारी स्कूलों की दीवारों और सरकारी अस्पतालों में लगे मुख्यमंत्री की पोस्टर वाली होर्डिंग भी हटाने की मांग की है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017 के तीनों नगर निगमों के लिए चुनाव 22 अप्रैल को होंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो उसके लिए यह चुनाव परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.

चुनाव की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी. 3 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी. 22 अप्रैल को मतदान होगा और 25 अप्रैल को नतीजे आएंगे. पिछले नगर निगम चुनाव 2012 में हुए थे.