view all

दिल्ली एमसीडी: केजरीवाल का बड़ा दांव, 'जीते तो पुराने घरों का हाउस टैक्स माफ करेंगे'

आम आदमी पार्टी का दावा, जनता के पैसे बचाकर दिल्ली में बिजली सस्ती की.

FP Staff

दिल्ली में एमसीडी चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर मीडिया के जरिए दिल्ली की जनता को इसकी जानकारी दी.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करती है तो वे पुराने रिहायशी घरों का हाउस टैक्स माफ कर देंगे. साथ ही आगे से कोई टैक्स नहीं लेंगे. इसमें कमर्शियल प्रॉपर्टी को शामिल नहीं किया गया है.

केजरीवाल ने इस दौरान ये भी कहा कि उनकी पार्टी अगर एमसीडी चुनाव में सफल होती है तो वो हर महीने की 7 तारीख तक नगर निगम और एमसीडी के कर्मचारियों को सैलरी हर हाल में पहुंचाएगी.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली की जनता को जो भी वादा किया था वो उन्होंने पूरा किया है. इसमें दिल्ली के 12.5 लाख परिवार को मुफ्त पानी दिया.

केजरीवाल ने नगर निगम मे टैक्स चोरी का भी आरोप लगाया. उनका दावा था कि एमसीडी में बैठे बीजेपी पार्षद पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और वे नगर निगम में जमा हो रहे टैक् के पैसे चुरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता के पैसे बचाकर दिल्ली में बिजली सस्ती की है और जल्द ही विस्तृत मैनिफेस्टो जारी करेंगे.

पूरी प्रेस कॉफ्रेंस यहां देखें