view all

दिल्ली एमसीडी चुनाव: अमित शाह ने की 'आप' को उखाड़ फेंकने की अपील

अमित शाह ने कहा एमसीडी इलेक्शन अगले असेंबली में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने की नींव डालने के लिए है

FP Staff

रामलीला मैदान में शनिवार को अमित शाह ने पार्टी सम्मेलन में एमसीडी इलेक्शन को लेकर केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, 'एमसीडी इलेक्शन अगले असेंबली में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने की नींव डालने के लिए है.'


लॉ एंड ऑर्डर

शाह ने कहा, 'केजरीवाल सरकार ने कहा था कि लॉ एंड ऑर्डर ठीक रखेंगे. मैं कहता हूं कि अपने विधायकों को तो ठीक रख लो. 13 विधायकों पर एक के बाद एक क्रिमिनल केस दर्ज हैं. राजनीति में शुचिता लाने की बात करते थे, लेकिन दिल्ली की जनता को कोई जवाब नहीं देते है केजरीवाल. अगर जरा भी शरम बची हो तो उन्हें इस 13 विधायकों पर दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए.'

आप का हारने का रिकॉर्ड

शाह ने कहा, 'आप ने हारने के रिकॉर्ड बना रखे है, आम आदमी की सरकार को ढाई साल हो चुके है. अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है, बीजेपी में जो कहते है, वो करते भी है.'

उन्होंने कहा कि आप के 13 विधायकों पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने तीन पन्नों में वादे किए थे, लेकिन तीन भी पूरे नहीं हुए.

भारत का अर्थतंत्र

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार पर तीन साल में एक भी आरोप नहीं लगा है. केजरीवाल सरकार ने सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किए है.

शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली की हार का बदला एमसीडी के चुनाव में लेंगे. हमने कहा था कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो हम करप्शन को नेस्तनाबूत कर देंगे. 3 साल बाद भी अपोजिशन हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सके. आज मुझे गर्व है कि भारत का अर्थतंत्र दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थतंत्र है.

तीन पन्नों के वादे तक नहीं किए पूरे

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने तीन पन्नों के वादे भी पूरे नहीं किए, हमने सरहदों की सुरक्षा सुनिश्चित की. हमारी सरकार ने गरीब महिलाओं को सिलेंडर दिया, गांवों में बिजली पहुंचाई.

बीजेपी विकास का यज्ञ कर रही है, यह तब होगा जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार होगी.