view all

दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने दिया इस्तीफा

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

FP Staff

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. एलजी नजीब जंग ने अपना इस्तीफा केंद्र को भेजा है. फिलहाल ये शुरुआती जानकारी है. इस्तीफे में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहा है.

अचानक हुए इस्तीफे का एलान हैरानी भरा है. हालांकि कहा जा रहा है इस्तीफे पर वो काफी पहले से विचार कर रहे थे. उनके दफ्तर से भी सूचना जारी कर दी गई है. एलजी का कार्यकाल अभी डेढ़ साल बचा हुआ था. नजीब जंग जुलाई 2013 में दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे.


सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नजीब जंग दोबारा शिक्षण के कार्यों में लौट सकते हैं.

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच लगातार तनातनी बनी हुई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके रिश्ते में भी खटास थी. कई बार खींचतान की नौबत आई. दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने उनके इस्तीफे पर कहा है कि वो दिल्ली को ज्यादा दिनों तक परेशान नहीं कर पाए.