view all

दिल्ली में सीसीटीवी: मनीष सिसोदिया ने लिखा LG को पत्र, मांगा मिलने का वक्त

सिसोदिया ने कहा कि आप के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर एकजुट होंगे और फिर उपराज्यपाल के आवास की ओर जाएंगे

Bhasha

दिल्ली में सीसीटीवी लगाने के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार ने शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से सरकार ने बैजल से सोमवार को अपने मंत्रियों और विधायकों से मिलने का आग्रह किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने उपराज्यपाल को पत्र लिखा और उनसे सोमवार को दोपहर के तीन बजे मिलने का समय मांगा. मैंने पत्र में यह भी लिखा कि अगर वह तीन बजे व्यस्त हैं तो हम उस दिन किसी अन्य समय पर भी मुलाकात कर सकते हैं.'

सिसोदिया ने यह भी कहा कि जनता सीसीटीवी के ना लगने से परेशान है. सिसोदिया ने कहा, 'कई सारे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लयूए) हमसे पूछे रहे हैं कि सरकार सीसीटीवी कब लगाएगी या वे यह काम स्वयं करें और अपने धन का उपयोग करके इसे लगाने का जिम्मा उठाएं.'


सिसोदिया ने कहा कि आप के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री के आवास पर एकजुट होंगे और फिर उपराज्यपाल के आवास की ओर जाएंगे.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह उपराज्यपाल से आग्रह करेंगे कि वह बीजेपी के निर्देशों का पालन न करें.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'सभी मंत्री और विधायक सोमवार की दोपहर तीन बजे उपराज्यपाल के आवास जाएंगे एवं उनसे आग्रह करेंगे कि वह भाजपा के निर्देशों का पालन न करें और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुमति दें.'