view all

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस की 'मुहर'

डीपीसीसी के 280 प्रतिनिधियों की ओर से सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में राहुल से अपील की गई कि वह पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें

Bhasha

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने की अपील की है.

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं.


इस हफ्ते राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा था कि दिवाली के बाद राहुल कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं. उनके लिए ‘सामने आकर अगुवाई करने’ का यह उचित समय है.

शनिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के 280 प्रतिनिधियों की ओर से सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में राहुल से अपील की गई कि वह पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें.

बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली चुनाव क्षेत्र से प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा लिया. कांग्रेस में अभी अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए सांगठनिक चुनाव चल रहे हैं. चुनाव आयोग ने यह कवायद पूरी करने के लिए दिसंबर तक की समय सीमा तय की है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पूरी प्रक्रिया इस महीने के अंत तक संपन्न करना चाह रही है.

बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में एआईसीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अधिकृत किया गया कि वो पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष मनोनीत करें.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित सदस्यों की बैठक (फोटो: पीटीआई)

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि के तौर पर चुना जाना पार्टी की दिल्ली इकाई के लिए गर्व की बात है.

इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी, कांग्रेस के दिल्ली मामलों के प्रभारी पी सी चाको, दिल्ली प्रदेश निर्वाचन अधिकारी उल्हास पाटिल और सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज चौहान शामिल थे.

पाटिल ने कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई के सांगठनिक चुनाव पारदर्शी तरीके से कराए गए. दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के प्रखंड स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से कुल 280 प्रतिनिधि चुने गए हैं.