view all

एमसीडी चुनाव: किरायदारों को भी मिलेगा बिजली-पानी में छूट देंगे केजरीवाल

23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं

FP Staff

दिल्ली एमसीडी चुनावों के बाद दिल्ली सरकार द्वारा बिजली और पानी के दरों में दी जा रही छूट किरायदारों को भी दी जाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके यह लिखा कि दिल्ली में बिजली-पानी में दी जा रही छूट का लाभ अभी तक किरायदारों को नहीं मिल रहा था. लेकिन दिल्ली एमसीडी चुनावों के बाद दिल्ली सरकार इस छूट का लाभ किरायदारों को भी देगी.


23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में बंटा हुआ है. बीजेपी का पिछले 10 सालों से इन नगर निगमों पर कब्जा बरकरार है.

आप के लिए काफी अहम है एमसीडी चुनाव 

ये नगर निगम चुनाव बीजेपी के साथ-साथ आप के लिए भी बहुत अहम है. पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बहुत उत्साहजनक नहीं रहा है. ऐसे में दिल्ली नगर निगम के चुनाव केजरीवाल और आप के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

केजरीवाल पहले ही नगर निगम में बहुमत मिलने के बाद हाउस रेंट माफ करने का वादा पहले ही कर चुके हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्ली की मतदाताओं से अपील करते हुए यह भी ट्वीट किया है कि बीजेपी ने उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में बिजली रेट बढ़ा दिए. अगर एमसीडी में बीजेपी/कांग्रेस को वोट दिया तो ये दिल्ली में भी बिजली पानी के रेट बढ़ा देंगे.