view all

...इस कारण नाराज केजरीवाल को खुद लगाने पड़े मोदी-मोदी के नारे

एमसीडी चुनाव में प्रचार कर रहे दिल्ली के सीएम केजरीवाल की सभा में 'मोदी-मोदी' के नारे लगे.

FP Staff

एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा में शनिवार को 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगे. भाषण दे रहे केजरीवाल नाराज होकर थोड़ा रुके और फिर बोले अगर 'मोदी-मोदी' के भाषण से बिजली का बिल कम होता है तो मैं भी 'मोदी-मोदी' बोलने को तैयार हूं.

केजरीवाल ने नॉर्थ-इस्ट दिल्ली के घोंडा इलाके में चुनावी सभा में लग रहे मोदी-मोदी के नारों से नाराज होकर कहा कि अगर मोदी-मोदी का नारा लगाने से भूख मिट जाएगी, तो वो भी ये नारा लगाने को तैयार हैं.


आपको बता दें कि सभा में कुछ युवक लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. जिससे केजरीवाल खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि अगर ये नारा लगाने से हाउस टैक्स खत्म हो जाता है तो मैं भी ये नारा लगाऊंगा. केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग पागल हो गए हैं, लेकिन इससे पेट नहीं भरेगा.

नॉर्थ-इस्ट दिल्ली के घोंडा इलाके के अलावा केजरीवाल ने अंबेडकरनगर के गौतम विहार चौक में भी चुनावी सभा को संबोधित किया और वहां भी युवकों के एक समूह ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

(साभार न्यूज 18)