view all

छात्र इकाई को नोटा से कम वोट मिलने पर केजरीवाल ने 'प्राइवेट ईवीएम' पर उठाए सवाल

डूसू चुनाव में मशीन में गड़बड़ी के कारण मतगणना कुछ देर के लिए रोक कर फिर से शुरू की गई थी

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव में मतगणना के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की खबर के सामने आने पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारी मनोज कुमार के जवाब के साथ एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूछा है कि आपको प्राइवेट ईवीएम मशीन कहां से मिल सकती है. क्या चुनाव आयोग इस बात का दावा नहीं करता कि कोई भी ईवीएम मशीन बना, खरीद, बेच नहीं सकता? अगर कोई बिना चुनाव आयोग की अनुमति से ईवीएम हासिल करता है तो क्या ये आयोग कि निगाह में अपराध नहीं है?

दरअसल इस मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि उसने डीयू को कोई ईवीएम मशीन जारी नहीं की है. चुनाव आयोग के अधिकारी मनोज कुमार ने कहा, 'हमारे ऑफिस से दिल्ली यूनिवर्सिटी को ईवीएम जारी नहीं किया गया है. राज्य चुनाव आयोग ने भी पुष्टि की है कि हमने ऐसी कोई मशीनें जारी नहीं की हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने निजी रूप से मशीन मंगवाई उन्होंने कहा, 'इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जरूर भेजी जाएगी.

आपको बता दें कि डूसू चुनाव में मशीन में गड़बड़ी के कारण मतगणना कुछ देर के लिए रोक कर फिर से शुरू की गई थी. ईवीएम में गड़बड़ी की खबर जहां एक तरफ कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर हमलावर नजर आ रही है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर चुनाव आयोग ने यूनिवर्सिटी को ईवीएम नहीं दिया तो फिर उनके पास ये कहां से आए. इसका जवाब कौन

देगा.