view all

मुख्य सचिव से मारपीट: केजरीवाल-सिसोदिया पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस!

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस चार्जशीट में इन दोनों के खिलाफ साजिश के तहत मुख्य सचिव पर हमला कराने का आरोप लगाया गया है

FP Staff

दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद पर चल रहे मुकदमों से पीछा छुड़ाने में लगे हुए हैं लेकिन अब उन्हें एक नए केस का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस चार्जशीट में इन दोनों के खिलाफ साजिश के तहत मुख्य सचिव पर हमला कराने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम तीन साल की सज़ा हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में पुलिस कई लोगों के बयान और सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार कर रही है. इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के अलावा 11 और विधायकों के नाम हैं. सूत्रों ने बताया कि पुलिस अगले महीने अपनी ये चार्जशीट कोर्ट में दायर कर सकती है.


बता दें कि यह घटना 19 फरवरी 2018 की है, जब केजरीवाल के आवास पर राशन कार्ड व अन्य मुद्दों पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित रूप से हाथापाई की गई. अंशु प्रकाश का आरोप है कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद थे और वह तमाशा देखते रहे.

इस घटना के बाद दिल्ली के आईएएएस अधिकारियों ने केजरीवाल सरकार और मंत्रियों से मिलना बंद कर दिया था. अधिकारियों के इस रुख को लेकर सीएम केजरीवाल ने अपने तीन मंत्रियों के साथ एलजी ऑफिस पर धरना दिया था.