view all

चंदे की सूची में गड़बड़झाले पर केजरीवाल को इनकम टैक्स का नोटिस

विभाग को सौंपी गई चंदा देने वालों की सूची और आप की वेबसाइट पर सूची अलग-अलग है

FP Staff

इनकम टैक्स विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) को चंदा देने वालों की सूची में गड़बड़ी करने के आरोप में नोटिस भेजा है.

इनकम टैक्स के मुताबिक चंदा देने वालों की जो लिस्ट विभाग को दी गई और आप की वेबसाइट पर जो सूची है, दोनों अलग-अलग हैं.


इनकम टैक्स विभाग ने आप से पूछा कि, क्यों न आय कर अधिनियम के तहत पार्टी को मिलने वाली टैक्स छूट रद्द कर दी जाए?’.

इनकम टैक्स विभाग के कई बार नोटिस देने के बाद भी जब आप से इस पर जवाब नहीं आया. तब इनकम टैक्स विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.

आम आदमी पार्टी पर चंदे का ब्योरा नहीं देने का आरोप है. वर्तमान नियमों के मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल को 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपना होता है. लेकिन आप ने ऐसा नहीं किया है. साथ ही पार्टी ने अपनी वेबसाइट से दान देने वाले सभी लोगों के नाम भी हटा लिए.

डोनर्स को किया जा रहा टारगेट

इनकम टैक्स के नोटिस पर आप ने बीजेपी पर केवल उसके डोनर्स को टारगेट करने का आरोप लगाया. आप के प्रवक्ता राघव चड्डा ने कहा कि शुरू में इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई सूची में कुछ गलतियां थीं. जिसे नोटिस मिलने के बाद सुधार लिया गया.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से इन सभी बातों को साफ करने की मांग की है.

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट से इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और बीजेपी को 70 से 80 फीसदी मिलने वाले कैश डोनेशन के मुकाबले आप को 8 फीसदी से भी कम चंदा मिलता है.