view all

रविवार से शुरू होगा केजरीवाल का मिशन मध्य प्रदेश

केजरीवाल रविवार को भोपाल के दशहरा मैदान में आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे

FP Staff

दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आप को दिल्ली में सीमित कर लिया था. इसके बाद उन्होंने आप के विस्तार के लिए किसी अन्य राज्य में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहे थे. यहां तक कि केजरीवाल गुजरात चुनाव में भी प्रचार नहीं कर रहे हैं. जबकि आप यहां 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

लेकिन आप की हाल ही में हुई नेशनल कौंसिल की बैठक के बाद लगता है कि केजरीवाल ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. केजरीवाल शनिवार को भोपाल पहुंच रहे हैं. रविवार को भोपाल के दशहरा मैदान में आप पार्टी की आमसभा है. केजरीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में मुख्यत: दिहाड़ी और ठेका कर्मचारी हिस्सा लेंगे.


इसके अलावे मध्य प्रदेश में ठेके पर शिक्षकों की भी नियुक्तियां की गई हैं. आप का आरोप है कि इन ठेकाकर्मियों को जो वेतन दिया जा रहा है, वह तय न्यूनतम वेतनमान से कम है. आप का आरोप है कि शिवराज सरकार ने दिहाड़ी और ठेका कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर बना दिया है.

मध्यप्रदेश में 2018 में विधानसभा के चुनाव होना है. मध्यप्रदेश में अब तक बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी तीसरे दल को कोई खास महत्व वोटरों ने नहीं दिया है. बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी कुछ इलाकों तक ही सीमित है. ऐसे में केजरीवाल मध्यप्रदेश में अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं.