view all

मुख्य सचिव हमला मामला: MLA जारवाल, अमानतुल्ला से पूछताछ

इस मामले में 2 अन्य आप विधायकों- मदन लाल और दिनेश मोहनिया को भी पूछताछ के लिए अगले हफ्ते बुलाया गया है

Bhasha

दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल से पूछताछ की.

खान और जारवाल को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी.


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों विधायकों से इससे पहले पूछताछ नहीं की गई थी. इस मामले में दो अन्य आप विधायकों- मदन लाल और दिनेश मोहनिया को पूछताछ के लिए अगले हफ्ते बुलाया गया है. पुलिस इस हफ्ते की शुरुआत में आप विधायक राजेश गुप्ता से भी पूछताछ कर चुकी है.

अमानतुल्ला खान शनिवार सुबह 11 बजे सिविल लाइंस पुलिस थाना पहुंचे जहां उनसे लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ हुई. वहीं प्रकाश जारवाल शाम के 4 बजे थाने पहुंचे और उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई.

बीते हफ्ते आप विधायक नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार और राजेश ऋषि से भी पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की थी. वहीं विधायक संजीव झा से मंगलवार को सवाल-जवाब किया गया.

बता दें कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया कि 19-20 फरवरी की आधी रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बुलाई गई बैठक में उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की थी.