view all

केजरीवाल ने दोहराया मुफ्त फ्री वाईफाई मुहैया कराने का वादा

आप सरकार ने साल 2016 में घोषणा की थी कि दिसंबर 2016 तक पूर्वी दिल्ली के 500 से अधिक स्थानों पर हाई स्पीड वाईफाई लगाए जाएंगे

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को जल्द ही फ्री वाईफाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी. फ्री वाईफाई मुहैया कराना आम आदमी पार्टी का प्रमुख चुनावी वादा था.

आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह दिल्ली में निशुल्क वाईफाई इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी. इस वादे से पार्टी को फरवरी 2015 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं का काफी समर्थन मिला था.


दिल्ली की सत्ता में काबिज होने की तीसरी वर्षगांठ मना रहे केजरीवाल ने कहा, 'हम जल्द ही निशुल्क वाईफाई लागू करने की तारीख की सूचना देंगे. इसके लिए, बजट में अलग से कोष का प्रावधान रखा जाएगा.' आप सरकार ने साल 2016 में घोषणा की थी कि दिसंबर 2016 तक पूर्वी दिल्ली के 500 से अधिक स्थानों पर हाई स्पीड वाईफाई लगाए जाएंगे. तब से विपक्षी दलों ने चुनावी वादा पूरा ना करने को लेकर कई मौकों पर आप सरकार पर निशाना साधा है.

दिल्ली सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.