view all

दिल्ली केंद्र के सौतेले व्यवहार से पीड़ित है : सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था

FP Staff

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी केंद्र के ‘सौतेले व्यवहार’ से पीड़ित है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघीय सरकार इस बात को लेकर भ्रम में है कि उसे दिल्ली के साथ केंद्रशासित प्रदेश की तरह व्यवहार करना है या राज्य के जैसे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व में केंद्र पर ‘एक निर्वाचित सरकार को परेशान करने’ और उसके कामकाज में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते रहे हैं. वह केंद्रीय करों और शुल्कों में शहर की हिस्सेदारी को बढ़ाने की मांग भी करते रहे हैं.


प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक भारतीय सम्मेलन में ‘सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद’ विषय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली केंद्र के सौतेले व्यवहार से पीड़ित है.'

सिसोदिया ने कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था. हालांकि हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में संघवाद मजबूत हुआ है.