view all

राहुल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दिल्ली BJP के नेता, कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

कांग्रेस मुख्यालय के पास राहुल गांधी के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया

Bhasha

कांग्रेस मुख्यालय के पास राहुल गांधी के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया. इन प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि राहुल गांधी राफेल सौदे पर 'झूठ' फैला रहे हैं.

प्रदर्शनकारी विज्ञान भवन में एकत्रित हुए और कांग्रेस एवं उसके अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस और गांधी फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के सौदे में कथित 'घोटाले' को लेकर मोदी सरकार पर लगातार तीखा हमला बोलते आ रहे हैं.


तिवारी ने प्रदर्शन के दौरान कहा, 'हम कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी के झूठ को उजागर करने के लिए यहां आए हैं जो राफेल सौदे पर लगातार झूठ फैला रहे हैं.'

प्रदर्शनकारियों ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस के एक बैरीकेड पर उन्हें रोक दिया गया. बाद में उन्हें हिरासत में लेकर संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया. प्रदेश बीजेपी के जिलाध्यक्षों ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पत्र शहर के संबंधित जिला अधिकारियों को सौंपा था.

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल सौदे को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर देने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना झूठा प्रचार-प्रसार जारी रखा है जो न सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि देश के सैन्य बलों को हतोत्साहित करने वाला भी है.'

सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को इस बात पर कायम रहे कि सौदे में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.