view all

दिल्ली: केजरीवाल से मिले चंद्रबाबू नायडू, BJP पर साधा निशाना

नायडू ने कहा, हमारे पीएम ने कहा था राजनीतिक भ्रष्टाचारियों को एक साल के अंदर सजा दी जाएगी. लेकिन इसकी जगह कुछ लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं

FP Staff

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजेडी के नेता शरद यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात आंध्र प्रदेश भवन में हुई. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'सीबीआई की जांच चल रही है, यह अंडर ट्रायल है.

नायडू ने कहा, 'हमारे पीएम ने कहा था राजनीतिक भ्रष्टाचारियों को एक साल के अंदर सजा दी जाएगी. लेकिन इसकी जगह कुछ लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है.'


नायडू ने कहा, 'विपक्ष के नेता जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर आए थे तभी कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स होती है. कुछ समय बाद उसे हिरासत में ले लिया गया लेकिन बीजेपी ने इसके लिए टीडीपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.'

नायडू ने कहा, 'राकेश अस्थाना पीएम के इंटेलीजेंस प्रमुख थे. पीएम उन्हें लेकर आए थे. इसलिए पीएम को जवाब देना होगा. पीएम, अस्थाना के लिए जिम्मेदार हैं. यह इस सरकार के लिए बिल्कुल भी न्यायपूर्ण नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'सीबीआई डायरेक्टर जैसे पद के लिए पीएम द्वारा 2 साल का समय निर्धारित किया गया है जिसे प्रधानमंत्री, विपक्षी नेता और सीजेआई या उनके नामांकित व्यक्ति द्वारा भी चुना जाता है. लेकिन व्यक्तिगत लाभ और राजनीतिक हित के लिए कुल संस्थानों को ध्वस्त किया जा रहा है.'