view all

जेवर में एयरपोर्ट बनाने का फैसला हरियाणा के हितों की अनदेखी है: दीपेंद्र हुड्डा

केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि ग्रेटर नोएडा में जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाया जाएगा

Bhasha

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित करने का फैसला करके हरियाणा के हितों की अनदेखी की है.

कांग्रेस नेता और रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने हरियाणा के लिए हवाईअड्डे की स्वीकृति दी थी.


उन्होंने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह हरियाणा के हितों को सुरक्षित रखने में विफल रही है.

यूपीए ने हरियाणा में एयरपोर्ट बनाने की इजाजत दी थी

हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के हरियाणा के दावे की अनदेखी करते हुए केंद्र ने हाल ही में जेवर, उत्तर प्रदेश में नए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की स्थापना की घोषणा की थी. इस तरह हरियाणा में बनने वाले हवाईअड्डे की जगह बदल दी गई.'

सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि ग्रेटर नोएडा में जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाया जाएगा जिसमें प्रतिवर्ष तीन से पांच करोड़ यात्रियों के आवागमन की क्षमता होगी. अगले पांच से छह साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा जिससे दिल्ली हवाईअड्डे पर काम का बोझ थोड़ा कम होगा.

हुड्डा ने केंद्र पर हरियाणा के एक लाख करोड़ रुपए की अनेक विकास परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का भी आरोप लगाया.