view all

आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री में आई गिरावट

नहीं बिके मकानों की संख्या 4,87,043 से 3.12 फीसदी घटकर 4,71,855 रह गई

Bhasha

मकानों की बिक्री में गिरावट के लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन एक स्टडी ने कयासों पर मुहर भी लगा दी है.

प्रॉपइक्विटी नामक रिसर्च कंपनी की स्टडी में इसका खुलासा हुआ है. मार्च 2017 तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले आठ शहरों में प्रॉपर्टी का दाम गिरा है.


देश के आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री आंशिक रूप से एक फीसदी घटकर 28,131 रही.

रियल एस्टेट पर रिसर्च करने वाली कंपनी डाटा प्रॉपइक्विटी के अनुसार गुरूग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 28,472 मकानों की बिक्री हुई.

नहीं बिकने वाले मकानों की संख्या में आई 3.12 फीसदी की गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक आपूर्ति के संदर्भ में वर्ष 2017 की पहली तिमाही में नए मकानों की शुरुआत पिछली तिमाही के 28,428 की तुलना में 19.46 फीसदी घटकर 22,897 रह गया.

नहीं बिके मकानों की संख्या 4,87,043 से 3.12 फीसदी घटकर 4,71,855 रह गई. डेवलपरों ने नए मकानों को निर्माण शुरू करने के बजाय तैयार मकानों की बिक्री पर ध्यान दिया.

प्रोपइक्विटी ने कहा, ‘आवासीय परियोजनाओं की मांग और नए लांच में गिरावट की रफ्तार पहली तिमाही में घट गई क्योंकि रीयल एस्टेट में नोटबंदी का असर उम्मीदों से कहीं ज्यादा तेजी से कम हुआ है.’