view all

यूपीः भगवा से फिर नीले रंग के हुए भीमराव अंबेडकर, देखें वीडियो

पिछले एक महीने में प्रदेश में करीब 10 से ज्यादा जगहों पर आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है

FP Staff

भीमराव अंबेडकर को लेकर सियासत जारी है. पहले उनकी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया.नाम में पहले रामजी जुड़ा फिर उनकी मूर्तियां भगवा हो गई. और अब उसे फिर से नीले रंग से रंग दिया गया है.

बदायूं जिले के कुंवरगांव के दुगरैया स्थित गांव में शुक्रवार की रात तोड़ी गई डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा नीले रंग की जगह भगवा रंग की लगाई गई थी. रविवार को समाज के लोगों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इस भगवा प्रतिमा का अनावरण किया गया. मंगलवार को बीएसपी के नेता हिमेंद्र गौतम ने उसे नीले रंग से रंग दिया.

वहीं जब बीएसपी नेता से पत्रकार ने यह सवाल किया कि जब भगवा रंग में रंगने से गांववालों को किसी तरह की आपत्ति नहीं हुई तो आपने इसे नीले रंग में क्यूं रंग दिया. इसपर गौतम बिना जवाब दिए हंसते हुए निकल लिए.

एक साल में 10 से अधिक मूर्तियां तोड़ी गई 

बाबा साहेब की मूर्तियां नीले रंग के कोट में होती हैं. ये शायद पहला मौका है कि बाबा साहब गेरुआ वस्त्र धारी हो गए हैं. हालांकि इस नए रंग को देखकर न उनके विरोधी नाराज हुए, न उनके समर्थक. हां, लोग चौंके जरूर हैं.

पिछले एक महीने में प्रदेश में करीब 10 से ज्यादा जगहों पर आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटना सामने आई है. हालांकि हर मामले में रिपोर्ट तो दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इतना ही नहीं बाबा साहेब के नाम के साथ रामजी जोड़ने को लेकर भी सियासत हुई है. एक बार फिर भगवा मूर्ति को लेकर सियासत तेज होने की पूरी संभावना है.