view all

कांग्रेस-वाम दलों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन संभव नहीं: सीपीएम

राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव पूर्व गठबंधन संभव नहीं हो सकता क्योंकि केरल, त्रिपुरा में हम (कांग्रेस और वाम पार्टियां) एक-दूसरे के मुख्य विरोधी हैं

Bhasha

सीपीएम महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने कहा है कि वाम दलों और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन संभव नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ राज्यों में वो मुख्य विपक्षी दल हैं, मगर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए एक साझा मंच बनाना जरूरी है.

रेड्डी ने बुधवार को कहा कि कुछ राज्यों में चुनाव नहीं लड़ने की किसी तरह की सहमति बनाई जा सकती है.


उन्होंने कहा, ‘हमें (सीपीएम) लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव पूर्व गठबंधन संभव नहीं हो सकता क्योंकि केरल, त्रिपुरा में हम (कांग्रेस और वाम पार्टियां) एक-दूसरे के मुख्य विरोधी हैं.’ हालांकि, रेड्डी ने कहा कि कुछ अन्य संभावनाएं भी हैं. कुछ राज्यों में राज्यवार गठबंधन संभव है. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए चुनावों से पहले सभी धर्मनिरपेक्ष, लेकतांत्रिक और वाम ताकतों का एक संयुक्त मंच जरूरी है.

सीपीएम नेता ने कहा कि इस तरह की कोई सहमति बन जाने पर, कुछ आंदोलन और संघर्ष संयुक्त रूप से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में, जहां कहीं संभव है, चुनाव नहीं लड़ने की किसी तरह की सहमति बनाई जा सकती है.

रेड्डी ने कहा कि केरल के वेंगारा विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत घटा है.