view all

वर्तमान परिवेश में महागठबंधन संभव नहीं : सीताराम येचुरी

'सीपीएम केन्द्रीय समिति ने आगामी लोकसभा और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तीन मुख्य लक्ष्य तय किए हैं.'

FP Staff

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों की ओर से महागठबंधन बनाने के प्रयासों को ज़मीनी हकीकत से दूर बताया है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन संभव नहीं है.

येचुरी ने सीपीएम की तीन दिवसीय केन्द्रीय समिति की बैठक के बाद पार्टी की चुनावी रणनीति के बारे में बताया, 'राज्यों में स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन संभव नहीं है.' उन्होंने कहा, 'पार्टी की केन्द्रीय समिति ने अलग-अलग राज्यों में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ आपसी समझ के आधार पर चुनावी सहयोग कायम करने का फैसला किया है.'


2018 और 2019 के चुनावों के लिए तीन लक्ष्य:

पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनावी सहयोग वाले दलों में कांग्रेस को भी शामिल करने के सवाल पर येचुरी ने कहा, 'सीपीएम केन्द्रीय समिति ने आगामी लोकसभा और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तीन मुख्य लक्ष्य तय किए हैं. पहला बीजेपी को हराना, दूसरा सीपीएम को मजबूत करना और तीसरा चुनाव के बाद वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन करना.'

उन्होंने कहा कि इसकी प्राप्ति के लिए प्रत्येक राज्य में विभिन्न दलों के साथ सीट आधारित चुनावी सहयोग कायम किया जाएगा. येचुरी ने कहा कि त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबले वाली ऐसी सीटों पर जहां सीपीएम अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी, बीजेपी उम्मीदवार को हराने में सक्षम दल का समर्थन करेगी.