view all

विपक्ष उतार सकता है साझा राष्ट्रपति उम्मीदवार

येचुरी और गांधी ने ऐसा उम्मीदवार खड़ा करने की संभावना पर चर्चा की जो कि सभी धर्मनिरपेक्ष विपक्षी पार्टियों को मंजूर हो

Bhasha

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.


माना जा रहा है कि उन्होंने समान राय रखने वाली विपक्षी पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करने की संभावनाओं पर चर्चा की. येचुरी ने सोनिया से 20 अप्रैल को उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक सोनिया और बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से इसी मुद्दे पर बातचीत के बाद हुई है.

प्रणब मुखर्जी हो सकते हैं साझा उम्मीदवार 

वाम दल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि येचुरी और गांधी ने ऐसा उम्मीदवार खड़ा करने की संभावना पर चर्चा की जो कि सभी धर्मनिरपेक्ष विपक्षी पार्टियों को मंजूर हो. सोनिया ने इस संबंध में माकपा नेता के सुझाव पर सकारात्मक जवाब दिया.

माकपा ने इस मुद्दे पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी अनौपचारिक चर्चा की है.

विपक्षी पार्टियां जल्द ही मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा कर सकती हैं कि क्या राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विपक्षी पार्टियां अपने उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर सकतीं है?

इस प्रश्न के उत्तर में सूत्र ने कहा, ‘वह हो सकते हैं. अगर सभी पार्टियां इस प्रस्ताव पर राजी हों तो. लेकिन बात यह है कि क्या मुखर्जी राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल जारी रखना चाहेंगे.'

वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. उन्होंने जुलाई 2012 में पदभार संभाला था.