view all

नए साल के जश्न के लिए इंडिया गेट से गेट ऑफ इंडिया तक पर लोगों का हुजूम

सड़कों पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. कई तरह के ट्रैफिक नियम भी लागू किए गए हैं

FP Staff

देश विदेश में नए साल की धूम मची है. हर कोई नए साल के स्वागत में मग्न है. राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. लोग घरों से बाहर निकल कर पूरी मौज मस्ती में लगे हैं.

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में भी युवाओं की खासी भीड़ जमा है. वहां पर युवा म्यूजिकल परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

वहीं मुंबई में लोग नए साल के स्वागत के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर जमा हो रहे हैं. हर कोई नए साल के स्वागत में जोश से भरा हुआ है.

वहीं राजधानी दिल्ली में नए साल के मौके पर सड़कों पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. पुलिस ने कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद से गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी है. और ये जश्न चलने तक लागू रहेगा. सिर्फ कनॉट प्लेस ही नहीं बल्कि उसके पास के जगहों मंडी हाउस, बंगाली मार्केट गोल चक्कार, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आर के आश्रम मार्ग इत्यादि जगहों पर भी गाड़ियां बंद रहेगी.

मेट्रो में भी रात 9 बजे के बाद से राजीव पर बाहर निकलना मना कर दिया गया है. वहीं लोग राजीव चौक से स्टेशन में आ तो सकते हैं पर निकल नहीं सकते.