view all

केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, कहा- कोई हिंदू लड़की को छुएगा, उसका हाथ नहीं बचेगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से विचार करना होगा, हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए

FP Editors

आगामी चुनावों में अब ज्याद समय नहीं बचा है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं इन तैयारियों के बीच राजनेता विवादित बयानबाजी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जो कोई भी किसी हिंदू लड़की को छूने की कोशिश करेगा उसका हाथ नहीं बचेगा.

कोडगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से विचार करना होगा. हमें जाति के बारे में नहीं सोचना चाहिए. अगर हिंदू लड़की को कोई हाथ लगाने की कोशिश करता है, तो उसका हाथ नहीं बचना चाहिए.'


हेगड़े सत्तारूढ़ पार्टी के पहले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने चुनावी समर में विवादित बयानबाजी की हो. उनसे पहले शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी अपने बयान के जरिए विवाद खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि उनके पास कोई नेता नहीं है इसलिए वह चॉकलेटी चेहरे ला रहे हैं. उनका इशारा प्रियंका गांधी की तरफ था.