view all

राशन घोटाला: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में राशन घोटाले के सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति गरमागई है. हर जगह से केजरीवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं

FP Staff

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार का नाम राशन घोटाले में आने के बाद विरोध प्रदर्शन भी किए. केजरीवाल को काले झंडे तब दिखाए गए जब वह स्कूल के स्वीमिंग पूल के उद्घाटन के लिए जा रहे थे.

केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में राशन घोटाले के सामने आने के बाद दिल्ली की राजनीति गरमागई है. हर जगह से केजरीवाल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. दिल्ली सरकार इन दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हुए घोटालों के विवाद में बुरी तरह से उलझी हुई है. इस घोटाले को सामने लाने का श्रेय दिल्ली के ऑडिटर एंड कंप्ट्रोलर जनरल यानी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को जाता है.

इस रिपोर्ट में दिल्ली के एलजी ऑफिस पर दिल्ली शहर के विकास और लोक कल्याण से जुड़े कई प्रस्तावों से जुड़े फैसलों पर बेवजह देरी करने और रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया गया है. ये सभी प्रस्ताव दिल्ली सरकार की तरफ से लाए गए थे.