view all

कांग्रेस ने चुनाव सुधार के लिए व्यापक कानून लाने की मांग की

गौड़ ने मांग की कि सरकार को चुनाव सुधार करने के लिए अलग से एक विधेयक लाना चाहिए

Bhasha

कांग्रेस ने चुनाव सुधार के उपायों पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर विचार विमर्श करने की मांग की है.

पार्टी का कहना है कि वित्त विधेयक के जरिए कानून में संशोधन करने के बजाय सरकार को एक व्यापक कानून लाना चाहिए. ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि संसद में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा हो सके.


किस बात है विरोध?

कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव गौड़ ने सरकार द्वारा वित्त विधेयक के जरिए चुनावी वित्त पोषण संबंधी प्रावधानों का कड़ा विरोध किया.

उन्होंने कहा, 'वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के लिए अब समय आ गया है कि वे सभी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव सुधार के बारे में व्यापक विचार विमर्श करें.'

उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्त विधेयक के जरिए जो चुनावी बॉन्ड लाने का प्रयास किया है इससे पारदर्शिता खत्म होगी.

उन्होंने कहा कि कंपनियां चुनावी बॉन्ड खरीदकर सत्तारुढ़ बीजेपी को देंगी. साथ ही इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाएगा कि किस कंपनी ने कितना धन दिया.

विधेयक की मांग?

गौड़ ने मांग की कि सरकार को चुनाव सुधार करने के लिए अलग से एक विधेयक लाना चाहिए.

इस विधेयक पर संसद के दोनों सदनों में व्यापक चर्चा होगी. विधेयक पर संबंधित स्थायी समिति में भी विचार विमर्श होगा तथा अच्छे सुझाव आएंगे.