view all

राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट भी हैक

बुधवार शाम राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था

FP Staff

कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिया गया. इसे हैक करके इसपर अभद्र पोस्ट कर दिए गए. इसमें कुछ कांग्रेस विरोधी पोस्ट भी शामिल हैं. इससे पहले बुधवार शाम को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. कांग्रेस ने राहुल गांधी का अकाउंट होने के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.


राहुल का अकाउंट हैक

हैक करने वाले ने उनके अकाउंट का नाम बदल कर 'रिटार्ड गांधी' और फिर 'रिटार्डेड गांधी' कर दिया गया है. इसके बाद उसी अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए.

राहुल गांधी के फॉलोवर उस समय अचानक चौंक गए जब राहुल गांधी के अकाउंट से गाली-गलौज भरे ट्वीट पोस्ट कर दिए गए. हालांकि, बाद में सभी अभद्र ट्वीट को हटा दिया गया. हैकरों ने बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'मेरा परिवार भ्रष्टाचारियों का एक समूह है..पागलों...'

हैकरों ने राहुल गांधी के प्रोफाइल से उनकी तस्वीर भी हटा दी और अकाउंट के टाइटल की जगह गाली लिख दी. कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर प्रणब झा ने कहा, 'राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. हम शहर की पुलिस की साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज करेंगे.'

हैक होने के बाद राहुल गांधी के ट्वीट से ये ट्वीट किया गया

अकाउंट हैक करने के बाद एक ट्वीट में कहा गया है कि 'जिस दिन मेरी मौत होगी मुझे कीचड़ में दफना दिया जाएगा. उस दिन पूरी दुनिया खुशी मनाएगी. क्या ये बात सभी लोग पहले से नहीं जानते हैं?'

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'मेरा परिवार देश को पिछले साठ साल से लूट रहा है. मैं भी आम लोगों को लूटना पसंद करता हूं.'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'यह बेहद दुखद है कि राहुल का अकाउंट हैक कर लिया गया है. यह हरकत उन्हें जनता की आवाज से उठाने से नहीं रोक पाएगी..'