view all

कांग्रेस ने मुझे Ovleno से डेटा शेयर करने के लिए कहा था: पूनावाला

इस पर जवाब देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'फेसबुक हेडक्वार्टर में पीएम मोदी ने कहा था कि मार्क जकरबर्ग बेस्ट इन्नोवेटर हैं, लेकिन भारत आने के बाद उन्हें खलनायक पेश करने में लगे हैं.'

FP Staff

डेटा लीक पर बागी कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने कहा 'सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस का कैंब्रिज एनालिटिका और उसके भारतीय पार्टनर Ovleno से कोई संबंध नहीं है. यही वह फर्म है जिसने फेसबुक को गुमराह किया और बिना इजाजत के डेटा चुराया. उनका दावा बिल्कुल झूठा है.'

आगे बोलते हुए शहजाद ने कहा 'इस प्रकार की खबरें मुख्य अखबरों में 2017 से छप रही हैं. यदि उनका इससे कोई संबंध नहीं है तो उन्होंने उसी समय इस पर क्यों कुछ नहीं कहा? Ovleno के सीईओ मुझसे 2011-12 के बीच टच में थे और मुझे कांग्रेस की तरफ यह काम करने के लिए कहा जा रहा था.'

इसके बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'केवल एक भारतीय प्रधानमंत्री सिलिकॉन में फेसबुक ऑफिस गए हैं और उनका नाम है नरेंद्र मोदी. फेसबुक हेडक्वार्टर में पीएम मोदी ने कहा था कि मार्क जकरबर्ग बेस्ट इन्नोवेटर हैं, लेकिन भारत आने के बाद उन्हें खलनायक पेश करने में लगे हैं.'