view all

CJI महाभियोग मामला: कांग्रेस ने प्रस्ताव खारिज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की

कांग्रेस ने याचिका में कहा, 'सांसदों के महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के बाद उपराष्ट्रपति के पास अन्य कोई विकल्प नहीं रह जाता है. इस नोटिस के आधार पर उन्हें जांच आयोग का गठन कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करानी चाहिए'

FP Staff

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज होने के मामले में कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. सोमवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और अमी याग्निक ने कोर्ट में यह याचिका दाखिल की.

कांग्रेस के इन दोनों सांसदों ने अपनी याचिका में कहा है कि पर्याप्त संख्या में सांसदों के महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के बाद उपराष्ट्रपति के पास अन्य कोई विकल्प नहीं रह जाता है. इस नोटिस के आधार पर उन्हें जांच आयोग का गठन कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करानी चाहिए.

बता दें कि पिछले दिनों उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सीजेआई के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को यह कहकर खारिज कर दिया था कि उनपर (सीजेआई) लगाए गए आरोप पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. तब कांग्रेस ने इसे (महाभियोग प्रस्ताव) सदन में पेश किए जाने की मंजूरी मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की बात कही थी.

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने पिछले महीने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया था

उपराष्ट्रपति के इस कदम पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि उन्होंने इसपर किसी विशेषज्ञ से सलाह लिए बिना जल्दबाजी में यह प्रस्ताव खारिज किया है.