view all

कांग्रेस पाकिस्तान में फेसबुक पर चला रही है 'देश बचाओ, मोदी हटाओ' कैंपेन: बीजेपी

अमित मालवीय ने कहा है कि इस एड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है

FP Staff

बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस के एक एड कैंपेन की पोस्ट शेयर की है. इस एड कैंपेन में कांग्रेस फेसबुक विज्ञापन के जरिए पाकिस्तान में पीएम मोदी को हटाए जाने का नारा लगाती नजर आ रही है. कांग्रेस के इस फेसबुक एड में लिखा है- देश बचाओ, मोदी हटाओ. अमित मालवीय ने इस एड कैंपेन का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में ये विस्तार से दिखाया है कि किस तरह पाकिस्तान में कांग्रेस पार्टी मोदी हटाओ देश बचाओ का एड चला रही है.

अमित मालवीय ने कहा है कि इस एड कैंपेन से साफ है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को देश से हटाना चाहती है और वह पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही है. उन्होंने बताया कि इस एड कैंपेन के फोटोज और वीडियो कांग्रेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर चल रहे हैं. फेसबुक के नए नियमों के अनुसार अब हर कोई इस एड को देख सकता है. ऐसे में क्या इस तरह का विज्ञापन दिखाना सही है. अमित मालवीय ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी इस तरह के विज्ञापन दिखाती है तो इससे किस तरह का संदेश फैलता है.

कांग्रेस के लिए अपना गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा कि मणिशंकर पाकिस्तान गए और कहा कि इन्हें हटाएं हमें लाएं. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर आर्मी चीफ को गले लगाया था और अब पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस तरह का विज्ञापन चल रहा है.