view all

चुनावी हार से डर गए पीएम, इसलिए GST स्लैब में बदलाव की बात की: कांग्रेस

सिंघवी ने कहा कि पीएम ने तीनों राज्यों में ट्रेलर देखा है और जल्द ही पूरी फिल्म सामने आ जाएगी

FP Staff

कांग्रेस ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के स्लैब से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के बाद प्रधानमंत्री इस तरह बात कर रहे हैं.

पार्टी ने आरोप लगाया कि जीएसटी के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दोहरी नीति अपनाई है. पार्टी की ओर से कहा गया कि पहले जब राहुल गांधी के ‘एक देश, सात कर’ के बयान को लेकर सरकार के लोग उनका मजाक बनाते थे.


दरअसल, प्रधानमंत्री ने मंगलवार को संकेत दिया था कि आने वाले समय में 99 फीसदी वस्तुएं जीएसटी 18 फीसदी स्लैब में आ सकती हैं. पीएम ने मुंबई में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार 99 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी के स्लैब में लाने पर काम कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर संसद भवन परिसर में मीडिया से कहा, ‘राहुल गांधी लंबे समय से बोलते आ रहे हैं कि ‘एक देश, एक कर नहीं’ बल्कि ‘एक देश, सात कर’ चल रहा है. पहले इस बात का मजाक बनाया जाता था. अब जब तीन राज्यों में करारी हार हुई है और दो राज्यों में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है, अब जब लोकसभा चुनाव में 100 दिन बचे हैं तो प्रधानमंत्री कहते हैं कि 99 फीसदी वस्तुओं को जीएसटी के 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव के समय जीएसटी स्लैब पर राहुल गांधी के विचार को ‘ग्रैंड स्टुपिड थॉट (बेहद बकवास विचार)’ कहा था. अब हम पूछना चाहते हैं कि क्या प्रधानमंत्री का नया बयान ‘ग्रैंड स्टुपिड थॉट’ नहीं है?’

सिंघवी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, अब आपके जाने का समय आ गया है. अब दोहरी बात करना बेकार है. तीनों राज्यों में आपने ट्रेलर देखा है और जल्द ही पूरी फिल्म सामने आ जाएगी.’

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से एक प्रेस रिलीज भी की गई, जिसमें उन्होंने जीएसटी पर मोदी सरकार के दोहरे रवैये पर बयान जारी किया है.