view all

तेल कीमतों में कमी के नाम पर सरकार ने लोगों की आंखों में झोंकी धूल: कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती किए जाने के बाद भी तेल के दाम तेज होते जा रहे हैं.

Bhasha

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती किए जाने के बाद भी तेल के दाम तेज होते जा रहे हैं. जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां भी आए दिन सरकार पर निशाना साध रही है. अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तेल की कीमतों को कम करने के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात की है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंका है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जनता की आंखों में धूल झोंकने का मोदी सरकार का नायाब नमूना है.'


उन्होंने कहा, 'पहले डीजल में 2.5 रुपए कम किए. फिर चोर दरवाजे से 9वें दिन ही 2.24 रुपए बढ़ा दिए.' सुरजेवाला ने कहा, 'मोदी जी, आपकी तेल की कटौती का दिखावा, निकला सिर्फ बहकावा. ‘ब्लॉगर बाबू’ वित्त मंत्री जी, इस चमत्कार पर कोई ब्लॉग?'

दरअसल, तेल के बढ़ती कीमतों के कारण मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही लोगों में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है. पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ती कीमतों पर लोगों को मामूली राहत देते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम जरूर किए. लेकिन आम आदमी को इससे न के बराबर ही राहत मिली है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपए का असर तेल कीमतों पर पड़ रहा है.