view all

कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए बीजेपी सबसे अधिक जिम्मेदार: कांग्रेस

राज्य की स्थिति सामान्य कैसे हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना पड़ेगा

Bhasha

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात के लिए बीजेपी और उसका नेतृत्व सबसे अधिक जिम्मेदार है. राज्य की स्थिति सामान्य कैसे हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना पड़ेगा.


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कश्मीर के मौजूदा सूरते हाल के लिए जो सबसे ज्यादा जिम्मेदार है, वह है बीजेपी और राम माधव सहित उसका नेतृत्व. सबसे पहले तो सत्तालोलुप सिद्धांतविहीन गठबंधन का गठन किया गया. फिर पहली ही बैठक में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार ने चुनाव के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया.’

बीजेपी-पीडीपी गठबंधन भानुमति का कुनबा 

उन्होंने यह बात संवाददाताओं द्वारा बीजेपी नेता राम माधव के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कही कि जिसमें राम माधव ने कहा था कि अभी तक के अनुभव से जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन विफल रहा है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर: अलग तरीके के प्रदर्शन से सरकार को घेर रहा छात्रों का नया संगठन 

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि एक ओर तो कश्मीर जलता रहा वहीं राज्य का सत्तारूढ़ गठबंधन जनता को बाहर से दिखाने के लिए आपस में सिर फुटव्वल करता रहा और भीतर से सत्ता के लोभ में आपस में मिला रहा. इस तरह भानुमति के कुनबे को चलाया जा रहा है.

दस साल के कांग्रेस नीत यूपीए के शासनकाल में चाहे उग्रवादी हो या पथराव करने वाले हों, उनको करारा जवाब दिया गया. हमारी बहादुर सेना की मदद से पाकिस्तान की तरफ से आने वाले उग्रवाद को रोका गया.